Posts

Showing posts from July, 2011

क्यूँ नही सरकार रद्द करती 2G Specrtum के गैरकानूनी व्यवहार

क्यूँ नही सरकार रद्द करती 2G Specrtum के गैरकानूनी व्यवहार चलो, उतने महीने पहले चोरी की और देशद्रोह की, देश को लूटने की योजना की कोई रपट नहीं लिखी गई। तो क्या आज लिखी गई है ? और जिसने चोरी का माल पाया, और उससे पैसा बनाया, उनका क्या? क्या वह नहीं समझ रहे थे कि उन्हें चोरी का माल बेचा जा रहा है? बिलकुल समझ रहे थे, और उस चोरी को पचा लेने का दावा रखते थे। इसीलिए तो वे कार्पोरेट जगत के बेताज बादशाह थे। लेकिन मियां गालिब, अब देश की जनता क्या करे? आप तो ठहरे शायर, आप क्या उत्तर देंगे। लेकिन मैं दे सकती हूं इसका उत्तर। उसी कांट्रक्ट ऍक्ट में मिलेगा, जिसके आधार पर खरीदारी, लेन-देन और कार्पोरेट जगत का व्यापार चलता है। लेकिन इससे पहले हम एक नजर अपने लोकतंत्र और उसके बुनियादी सिध्दांतों की ओर डालें। हम भारतीय लोकतंत्र के लोग ही इस प्रणाली के शासक हैं- अपनी देश की संपत्ति के मालिक और रखवालदार । चुनाव में जो प्रतिनिधि जीतकर आते हैं, उनके सारे भाषण याद करिए- वो अपने आपको जनता का सेवक बताते हैं, न कि जनता का मालिक। और इस एक मामले में वे पूरे सत्यवादी हैं- क्योंकि वे वाकई जनता के सेवक हैं-नौकर हैं और य...

Quick - Survey- Methodology

Note on conversation with Ms. Leena Mehendale. As per our discussion in faculty meeting I had proposed following four topics for the concurrent project. 1) To study the functioning of self help group (Mahila Bachat Gat) 2) To conduct a survey to know the opinion of people about Metro Train in Pune city. 3) To study the problems faced by the PMT Bus drivers. 4) To study the problems faced by Traffic Police. Out of the four topics suggested, Ms. Mehendale has recommended the following topic for the Survey. “Study of the problems faced by the PMPML Bus drivers”. Procedure to conduct the survey. To set a questionnaire with not more than 20 questions. To list five major problems faced by PMPML bus drivers. The first ten questions will be based on these problems to explore the expectations of drivers from management to solve these problems. Other ten questions will be based on minor problems faced by drivers. To contact the PMPML Bus driver union leaders for understanding the problems ...