Posts

Showing posts from October, 2013

न्यूझीलँड हाउस की एक शाम

न्यूझीलँड हाउस की एक शाम      एक बार   विश्व हिंदी सम्मेलन के लिये मैं न्यूयॉर्क गई थी और वापसी में लंदन रुकने का संयोग बना। वहाँ बेटेकी मकान मालकिनने न्यूझीलँड हाउस में एक शाम के लिये चलने का आग्रह किया और इस तरह मैं वहाँ पहुँची।      यह महिला न्यूझीलँड से थी जो कुछ वर्षों से लंदन में रह रही थी। उसने बताया कि न्यूझीलँड हाउस अर्थात्‌ न्यूझीलँड सरकार के हाई कमिशन की ओर से यह एक सांस्कृतिक आयोजन है जिसमें हर बुधवार की शाम को इंग्लँड में स्थित कोई भी न्यूझीलँड मूल का निवासी भाग ले सकता है। उनसे यह भी आग्रह किया जाता है कि अपने दोस्तों को भी साथ ले आयें ताकि जो न्यूझीलँड मूलवासी अबतक इस आयोजन की बाबत नही जानते उन्हें जानकारी मिले और जो अन्य देशवासी हैं उन्हें न्यूझीलँड की सभ्यता को समझने का अवसर मिले।      कार्यक्रम कोई बहुत बडा नही था। साढे छ बजे से आठ बजेतक। इसमें हाई कमिशन के दो तीन ही अफसर थे और वे भी ज्यूनियर। केवल यह सं